आवश्यक सूचना-
- आयोग के विज्ञापन संख्या-06- परीक्षा / 2019, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (सा०च०) प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2019 के अंतर्गत मुख्य अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नियंत्रणाधीन सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के कुल 486 पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 03-07-2022 को प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी व बरेली जनपद में आयोजित की गयी थी ।
- सूच्य है कि अधियाचनकर्ता विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर प्रश्नगत विज्ञापन के अंतर्गत रिक्त 486 पदों का श्रेणीवार (ई0डब्ल्यू0एस0 श्रेणी सहित) विवरण निम्नवत है:-
- सूच्य है कि मूल अधियाचन में दिये गये क्षैतिज आरक्षणवार पदों की संख्या में किसी परिवर्तन की सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी है। अतः क्षैतिज आरक्षणवार आरक्षित पदों की संख्या विज्ञापन के अनुसार यथावत है।
आयोग के विज्ञापन संख्या-06- परीक्षा / 2019, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (सा०च०) प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2019 के अंतर्गत रिक्त उपर्युक्तानुसार 486 पदों के सापेक्ष आयोजित लिखित परीक्षा के स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 2 गुना (समान कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुये) के अनुसार 2832 अभ्यर्थियों का अर्हता/अभिलेख परीक्षण हेतु परिणाम एवं कटऑफ अंक मा० आयोग के निर्णय दिनांक 03-03-2023 द्वारा अनुमोदित किया गया है। उक्त अभ्यर्थियों के अर्हता / अभिलेख परीक्षण हेतु सूचना यथासमय पृथक से प्रकाशित की जाएगी।
अर्हता / अभिलेख परीक्षण हेतु अर्ह अभ्यर्थियों का उक्त परिणाम अन्तिम चयन परिणाम नहीं है । अतएव अर्हता / अभिलेख परीक्षण हेतु घोषित इस परिणाम में सम्मिलित होने के आधार पर अन्तिम चयन हेतु किसी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयन सम्बन्धी अन्तिम परिणाम अर्हता / अभिलेख परीक्षण के उपरांत यथासमय घोषित किया जायेगा ।
तदनुक्रम में अभ्यर्थियों को एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि प्रश्नगत विज्ञापन के अंतर्गत लिखित परीक्षा के
स्कोर के आधार पर उपरोक्तानुसार अर्हता / अभिलेख परीक्षण हेतु चिन्हित 2832 अभ्यर्थियों का ऑनलाइन परिणाम तथा
गोपन अनुभाग के पत्र संख्या-805/ गोपन/01/8/2023, दिनांक 03-03-2023 द्वारा संसूचित उक्त परिणाम से संबन्धित
कट ऑफ अंक (01 पृष्ठ ) यथावत आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है।
सम्बन्धित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के Home Page पर उपलब्ध Results Segments पर जाकर वांछित
प्रविष्टियां अंकित कर अपना ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं।
संलग्नक- यथोपरि ।
|